लखीसराय, फरवरी 25 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवम कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण विरोधी अभियान विद्यापीठ चौक से मंगलवार से चलाया जायेगा। जिसके तहत सोमवार को माईकिंग कर जागरूक किया गया। इस अभियान में यातायात डीएसपी अजय कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद अमित कुमार, शामिल है। अतिक्रमण विरोधी अभियान विद्यापीठ चौक से शुरू होकर बाजार होते हुए जमुई मोड़ तक किया गया। ज्ञात हो कि गत दिनों जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी. एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, लखीसराय की संयुक्त अध्यक्षता में नगर परिषद, लखीसराय अन्तर्गत विद्यापीठ चौक से जमुई मोड़ तक सड़क के दोनो तरफ दुकानदारों एवं फुटकर विक्रेताओं के द्वारा फुटपाथ पर किये गये अस्थायी अतिक्रमण को हटाने व सड़क जाम की समस्या से निजात के लिए जनप्रतिन...