गंगापार, अगस्त 17 -- पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को एसडीएम मेजा सुरेन्द्र प्रताप यादव की अगुवाई में राजस्व टीम क्षेत्र के समहन गांव गई। वहां तालाब पर अवैध रूप से भवन का निर्माण करने वाले लोगों के साथ बैठक कर उन्हें हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए बताया कि तालाब पर निर्मित अवैध मकानों को गिराने का आदेश है। जिसमें विकल्प है कि इस तालाब के स्थान पर दूसरा तालाब खोदवाया जाय। जिसमें आने वाली लागत को अतिक्रमणकारियों से वसूल किया जाना है। एसडीएम की बात सुन मौके पर उपस्थित रहे दलित बस्ती के कुछ लोगों ने पहले तो धन देने से इंकार किया, लेकिन जब घर ढहाये जाने की बात आयी तो सभी किश्तों में धन देने की बात स्वीकार कर ली। गांव के हरिनंद, प्रकाशचन्द्र, चंचल कुमार, संजय कुमार, भगवान प्रसाद, मनोज कुमार, बेंचनलाल, शंकरलाल, राजकुमार, बबलू, र...