अररिया, जनवरी 29 -- जोगबनी, हि प्र.। मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने जोगबनी हाट के अतिक्रमण किये गये जमीन को अतिक्रमणकारियों की चपेट से मुक्त कराया। एसडीएम शैलजा पांडेय के नेतृत्व में एसडीपीओ मुकेश साह व कार्यपालक पदाधिकारी मीनाक्षी कुमार के नेतृत्व में हाट की जमीन को खाली कराया गया। अधिकारियों ने बताया कि अस्थाई अतिक्रमण हटाने के लिये लोगों को कई बार नोटिस भेजा गया लेकिन अस्थायी अतिक्रमण किए लोगों द्वारा नोटिस जाने के बाद भी जब हाट की जगह को खाली नहीं किया गया तो मंगलवार को हाट लैंड को प्रशासन द्वारा खाली करवा दिया गया। अतिक्रमण हटाने गई पुलिस को कुछ जगहों पर विरोध का भी सामना करना पड़ा। इस मौके पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद के नेतृत्व में पुलिस बल व पशुपति सिंह के नेतृत्व में एसएसबी के जवानों ने स्थिति को काबू में बनाये रखा।

हिंदी ह...