भागलपुर, अक्टूबर 16 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहरी क्षेत्र की यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के उद्देश्य से आज समाहरणालय में जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में एसपी सिटी शुभांक मिश्रा, नगर आयुक्त शुभम कुमार, सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी, सदर एसडीएम विकास कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी तथा संबंधित विभागों के पदाधिकारियों और अभियंताओं ने भाग लिया। डीएम ने यातायात पुलिस बल को बदलने और नए बल को अच्छी तरह से ब्रीफिंग करने का निर्देश पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) को दिया, ताकि व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि सड़क किनारे लगे ठेला-खोमचा और अवैध पार्किंग यातायात में बड़ी बाधा है। जिससे उल्टा पुल और स्टेशन रोड जैसे स्थानों पर लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है। उन्होंने स्टेशन के पास अवैध रूप...