कटिहार, दिसम्बर 14 -- कटिहार, एक संवाददाता जनलक्ष्य संस्था की ओर से शनिवार को जनलक्ष्य कार्यालय, मिरचाईबाड़ी में रामसर स्थलों के संरक्षण को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में पर्यावरणविदों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और संस्था के सदस्यों ने भाग लिया। इसमें गंगा बेसिन क्षेत्र में स्थित आर्द्रभूमियों (वेटलैंड्स) के संरक्षण, संवर्द्धन और उनके सतत उपयोग पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में बताया गया कि गोगाबिल झील को भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा रामसर स्थलों की सूची में शामिल किया गया है, जो बिहार और कटिहार जिले के लिए गर्व की बात है। वक्ताओं ने कहा कि रामसर स्थल केवल जैव-विविधता के संरक्षण तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ये भू-जल पुनर्भरण, बाढ़ नियंत्रण, जलवायु संतुलन और स्थानीय आजीविका के लिए भी अत्यंत महत्वपूर...