बक्सर, मई 24 -- पहुंचे डीएम नया भोजपुर के वार्ड आठ में जन संवाद में लोगों ने गिनाई समस्याएं एक-एक कर लोगों की शिकायत के दूर करने का अश्वासन दिया है डुमरांव, निज संवाददाता। नगर परिषद के विस्तारित क्षेत्र नया भोजपुर के वार्ड 8 में जनसंवाद का आयोजन किया गया। जिसमें डीएम अंशुल अग्रवाल आमजनों की समस्याओं से अवगत हुए। इस दौरान गांव में विकास की गति तेज करने पर जोर दिया। लोगों की अधिकांश शिकायत राशन कार्ड से वंचित होना, सरकारी जमीन का अतिक्रमण, खेल मैदान का निर्माण, बेरोजगारों को रोजगार से संबंधित रही। डीएम ने सबकी बातों को सुनते हुए जिस विभाग का प्रश्न लोगों ने उठाया था, उसके अधिकारियों से जवाब देने को कहा। सबने एक-एक कर लोगों की शिकायत के दूर करने का अश्वासन दिया। डीएम ने नया भोजपुर में अतिक्रमणमुक्ति अभियान चलाने के लिए ईओ मनीष कुमार और नप के...