दरभंगा, सितम्बर 17 -- शहर के लोग लंबे सड़क जाम की समस्या से परेशान हैं। यातायात को सुचारू बनाये रखने में अतिक्रमण सबसे बड़ा बाधक है। प्रशासन अतिक्रमण हटाओ अभियान तो चलाया जाता है, पर अतिक्रमणकारी फिर काबिज हो जाते हैं। शहर में ट्रैफिक पुलिस के जवान जगह-जगह तैनात हैं, पर टेंपो, टोटो और ई-रिक्शा का परिचालन बेलगाम है। स्टैंड के अभाव में सवारी वाहन चालक मनमर्जी करते हैं। यातायात प्रबंधन के लिए लोग ऑटोमैटिक सिग्नल प्रणाली के साथ अन्य आधुनिक बंदोबस्त की जरूरत बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए वाहन स्टैंड व ट्रैफिक सिग्नल का अभाव बड़ी चुनौती है। प्रमंडलीय शहर दरभंगा में वाहनों की तादाद पिछले एक दशक में दोगुनी से अधिक हो गई है। सड़कों पर रिक्शा-टमटम के साथ लग्जरी कार से लोग फर्राटे भर रहे हैं। वहीं टेंपो, ई-रिक्शा व टोट...