दरभंगा, अगस्त 6 -- दरभंगा नगर निगम के वार्ड 24 का किलाघाट पुराना मोहल्ला है, फिर भी यहां बुनियादी सुविधाओं का अभाव बरकरार है। सड़कों किनारे फैला अतिक्रमण यातायात में रुकावट की मुख्य वजह है। मोहल्ले के लोग खुले-भरे नाले, खास्ताहाल सड़कें, पेयजल किल्लत, जलजमाव, जाम आदि की परेशानी सुनाते हैं। लोगों का कहना है कि सड़क से ऊंचे नाले बने हैं, इस वजह से बरसाती पानी की निकासी नहीं होती है। कई हिस्सों में जलजमाव हो जाता है। लोग बताते हैं कि सीएम कॉलेज से कोतवाली चौक व दरभंगा टावर तथा उर्दू बाजार होकर लहेरियासराय जाने वाली सड़कें अतिक्रमित हैं। साथ ही कई जगहों पर स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज का गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है। इससे आने-जाने में दिक्कत होती है और जाम लग रहा है। मो. निसार कुरैशी, मनोज मंडल, पप्पू कुमार, सैयद सारिफ हुसैन, अशरफ अली, मो. लाडले, अरमान हु...