काशीपुर, दिसम्बर 1 -- बाजपुर। जल संस्थान से रिटायर हो चुके पंप ऑपरेटर को अतिकाल भत्ते से वंचित रखा जा रहा है। इसी मांग को लेकर बुजुर्ग दुर्वेश कुमार एसडीएम कोर्ट के चक्कर काटने को मजबूर हैं। उन्होंने एसडीएम से उनका हक उन्हें दिलाने की मांग की है। सोमवार को वार्ड नंबर 1 बांके नगर निवासी दुर्वेश कुमार एसडीएम कोर्ट पहुंचे। यहां उन्होंने एसडीएम डॉ़ अमृता शर्मा को लिखित शिकायत पत्र देकर बताया कि जल संस्थान में 1979 में पंप ऑपरेटर के पद पर संविदा में भर्ती हुए थे। 2022 में उनका रिटारयमेंट हुआ। कहा कि रिटारयमेंट के बाद उन्हें अतिकाल भत्ते का लाभ नहीं मिला है। एसडीएम डॉ अमृता शर्मा ने बताया कि नियमानुसार कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...