शामली, जून 22 -- तारा भवन नगर में स्थित अतर सिंह डिग्री कॉलेज में योगाचार्य परवीन चावला के सानिध्य में योग दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर योग प्रशिक्षण एवं योग के लाभ के विषय में जानकारी प्रदान की गई। महाविद्यालय में 11 वा अन्तरार्श्ट्ररीय योग दिवस मनाया गया। योग दिवस के अवसर पर योगाचार्य प्रवीण चावला ने योग के महत्व को बताया कि जीवन में योग करने के कितने फायदे है और एक व्यक्ति अगर हमेेशा योग करता है तो वह कभी भी बीमार नही होता। छात्र छात्राओं को अनेक यौगिक क्रियायें सिखायी व योग करायें। इस अवसर पर हिन्दी प्रवक्ता सुधीर कुमार, प्राचार्या डा. नीरज सैनी ने भी योग के महत्व को बताते हुए योग करने के फायदे छात्र छात्राओं को बताये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...