बांदा, जनवरी 12 -- बांदा। पुलिस ने अतर्रा कस्बा में धनीराम के बगीचे में रविवार को देर शाम दबिश दी। इस दौरान यहां जुएं की फड़ बिछी थी। पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से साढ़े 13 हजार रुपये व तीन बाइकें बरामद की हैं। अतर्रा प्रभारी निरीक्षक ऋषिदेव सिंह ने बताया कि रविवार को वह गश्त पर थे। इसी बीच मुखबिर ने जानकारी दी कि कस्बा के रामधनी के बाग में जुआं की फड़ लगी है। वह पुलिस टीम के साथ मौके पर गए तो जुआं खेला जा रहा था और फड़ लगी थी। पुलिस की दबिश में मौके से छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें सुभाष नगर मोहल्ला निवासी सुरेश पुत्र नंदकिशोर व प्रेमलाल पुत्र बाला प्रसाद, दिखितवारा गांव निवासी चंचल पुत्र लल्लू, पृथ्वीराज पुत्र केदार, कस्बा के प्रदीप पुत्र बृजलाल, आजाद नगर निवासी पंकज उर्फ पप्पू पुत्र विजयकांत शामिल हैं। उन्होंने ...