अलीगढ़, अगस्त 31 -- अतरौली व इगलास में मनरेगा में हुआ भ्रष्टाचार अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मनरेगा में भ्रष्टाचार की जड़ें गहरी होती जा रही हैं। एक के बाद एक भ्रष्टाचार व फर्जीवाड़े के मामले सामने आ रहे हैं। मनरेगा, तालाबों की खुदाई व पौध रोपण को लेकर अतरौली व इगलास की ग्राम पंचायतों में 5.45 लाख का भ्रष्टाचार उजागर हुआ है। लोकपाल की जांच व रिकवरी की संस्तुति के बाद डीसी मनरेगा ने ग्राम पंचायत प्रधान व सचिवों को नोटिस जारी कर दिया है। लोकपाल विकास वाष्र्णेय ने बताया कि फरवरी 2025 में अतरौली की ग्राम पंचायत कनकपुर में मनरेगा के द्वारा कराए गए कार्यों की जांच की गई थी। जिसमें ग्राम पंचायत कनकपुर व पंचायत सचिव द्वारा मिलीभगत कर 13 लोगों का जॉब कार्ड बनाकर सरकारी धनराशि का दुरुपयोग किया गया। 13 श्रमिकों में केवल भूरी सिंह ने शपथ पत्र के माध्यम से...