हरदोई, अगस्त 4 -- हरदोई। बारिश के चलते पिछले 20 घंटे से 100 से ज्यादा गांवों को बिजली नही मिली। इससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। बिजली न मिलने की वजह से लोगों के मोबाइल फोन बंद हो चुके हैं। घरों में पानी की टंकियां खाली हो चुकी हैं। अतरौली विद्युत उपकेंद्र के 100 से ज्यादा गांवों को पिछले 20 घंटे से बिजली नही मिली है। लगातार हो रही बारिश के चलते पॉवर हाउस की मेन लाइन में फाल्ट हो गई। रविवार रात करीब 10 बजे 33 केवीए लाइन ब्रेक डाउन हो गई। इसके 20 घंटे बीतने बाद भी लाइन दुरुस्त नही की जा सकी। यहां करीब 25000 उपभोक्ता परेशान हैं। जेई सूरज गुप्ता ने बताया कि लाइन पर कई जगह पेंड टूट गए हैं। दुरुस्त किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...