अलीगढ़, नवम्बर 22 -- राजगांव सिंहपुर चौराहे पर तेवथू पुलिस चौकी से सौ मीटर दूर दिया वारदात को अंजाम अतरौली, संवाददाता। शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने दुकान में नकब लगाकर दो दुकानो से चोरी कर ली। जिसमें एक सुनार की व दूसरी शराब की दुकान है। चोर सुनार की दुकान से लाखों के जेवरात व शराब की दुकान से हजारों रुपए नगद शराब की बोतलें चुरा ले गए। बता दें अतरौली कोतवाली के राजगांव सिंहपुर चौराहे पर तेवथू पुलिस चौकी से महज सौ मीटर की दूरी पर छर्रा निवासी सौरभ सोनी की श्याम जी ज्वैलर्स के नाम से दुकान है, उन्होंने बताया रात में छत की दीवार काटकर नकब लगाकर चोरों ने दुकान से लगभग ढाई किलो चांदी, सोने की चेन दो अंगूठी ले गए। दुकान में लग रहे सीसीटीवी कैमरे तोड़ गए व डीवीआर भी निकाल ले गए। वहीं ज्वेलर्स की दुकान के सामने कंपोजिट अंग्रेजी व बीयर की दुकान...