अलीगढ़, जुलाई 19 -- अतरौली, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव गांवखेड़ा निवासी में दो युवक साइकिल से अतरौली के पशु पैठ चौराहे पर आ रहे थे साइकिल को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों युवक घायल हो गया। उपचार के लिए अलीगढ़ मेडिकल भेज दिया जहां पर शिवा की मौत हो गयी। थाना अतरौली क्षेत्र के अंतर्गत अतरौली रामघाट रोड स्थित पैंठ चौराहे पर साइकिल सवार दो युवक ट्रक की चपेट में आकर घायल हो गया। 16 वर्षीय शिवा पुत्र अशोक कुमार व 20 वर्षीय सागर पुत्र। नेम सिंह निवासी ग्राम गांव खेड़ा गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें गंभीर अवस्था में पुलिस द्वारा अलीगढ़ के। जे एन मेडिकल। उपचार हेतु भेजा गया। जहां 16 वर्षीय युवक शिवा पत्र अशोक कुमार की उपचार के उपरांत देर रात मौत हो गई। बताया जा रहा है मृतक युवक चार बहनों का अकेला भाई था। वह अतरौली के बृहस्पतिवार बाजार से...