अलीगढ़, अगस्त 2 -- सभी की उम्र तीन से छह वर्ष के बीच, जेएन मेडिकल कॉलेज में कराए गए भर्ती अतरौली, संवाददाता। तहसील के गांव नरौना आकापुर के कंपोजिट स्कूल प्रांगण में संचालित स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र में एक बालिका चूरन समझकर घर से पाउच ले आई। जिसे बालिका ने खुद खा लिया और अपने साथ पढ़ने वाले आठ बच्चों को वितरित कर दिया। बच्चों द्वारा जहर खाने की सूचना मिलने पर अफरा-तफरी मच गई। एक ही गांव के सभी बच्चे होने के कारण ग्रामीण अपना काम धंधा छोड़कर बच्चों को खोजने लगे। काफी संख्या में ग्रामीण अतरौली अस्पताल भी पहुंचे। कीटनाशक अधिक पुराना होने के कारण उसमें अधिक तीखापन नहीं रहा, अन्यथा बच्चों को काफी नुकसान होता। पहले खुद खाई, फिर बच्चों को बांटी: जिन बच्चों को भर्ती कराया गया हैं, उनमें शामिल एक बच्ची के घर में गेहूं में कीटनाशक दवा की पुड़िया रखी...