हरदोई, नवम्बर 19 -- अतरौली। क्षेत्र में बुधवार को हरदोई के मेडिकल ऑफिसरो ने चल रहे अवैध अस्पतालो पर मारा छापा। नोडल अधिकारी डिप्टी सीएमओ डाक्टर मनोज सिंह व सीएचसी अधीक्षक डाक्टर अरविन्द मिश्र की टीम ने क्षेत्र में चल रहे अवैध अस्पतालो का निरीक्षण किया। इसमे रजिस्ट्रेशन न होने से चन्दन हॉस्पिटल ढ़िकुन्नी, एस एस हॉस्पिटल ढ़िकुन्नी, डाक्टर बंगाली हॉस्पिटल पवाया, डाक्टर संगीता हॉस्पिटल पवाया को सीज कर दिया गया। न्यू बाला जी हॉस्पिटल अतरौली के संचालक को नोटिस देते हुए तीन दिन में रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिए। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अरविन्द मिश्रा ने बताया कि न्यू बालाजी हॉस्पिटल समेत कई हॉस्पिटल की गड़बड़ियों की लिखित शिकायते लगातार आ रही थी। शिकायतों को देखते हुये चल रहे अवैध हॉस्पिटलो पर कार्यवाही की गई। नोडल ने कहा कि अवैध हॉस्पिटल के खिलाफ ल...