हरदोई, जून 4 -- एक बदमाश और एक सिपाही गोली लगने से हुआ घायल भैंस, असलहे, कारतूस और तीन लाख की नगदी बरामद हरदोई। संवाददाता हरदोई जिले में अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम ओढ़ा पट्टी सोलिहा से मंगलवार की देर रात भैंस चोरी कर भाग रहे चार बदमाशों को अतरौली पुलिस ने मुठभेड़ कर दबोच लिया। इस दौरान एक बदमाश और एक सिपाही गोली लगने से घायल हो गया है। दोनों को भरावन सीएचसी से ट्रामा सेंटर लखनऊ रैफर कर दिया गया है। पुलिस ने चोरी की जा रही भैंस, पिकअप डाला, असलहे और कारतूस और तीन लाख नगदी बरामद की है। हरदोई, लखनऊ और उन्नाव जिलों में गिरोह बनाकर भैंस चोरी का सभी काला कारनामा करते हैं। मंगलवार की देर रात अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम ओढ़ा पट्टी सोलिहनपर से एक भैंस चोरी कर पिकअप डाले से ले जाने की खबर पुलिस को 112 नंबर पर मिली। इस पर अतरौली इंस्पेक्टर मार्कण...