अलीगढ़, नवम्बर 9 -- अतरौली नुमाइश का ठेका उठाने में छूट रहे पसीने n पिछले वर्ष प्रदर्शनी का 55 लाख रूपए में उठा था ठेका n पिछली बोली में तिथि पर केवल एक ही ठेकेदार ने जमा कराए थे रुपये अतरौली, संवाददाता। अतरौली नुमाइश का ठेका उठाने में नगर पालिका प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं। बीते वर्ष प्रदर्शनी का ठेका 55 लाख रूपए में उठा था। वहीं इस बार तीन तिथियों की बोलियों में ठेकेदारों की संख्या का कोरम तक पूरा नहीं हो पा रहा है। नगर पालिका परिषद द्वारा प्रदर्शनी की बोली लगाने वाले ठेकेदार को सात लाख रुपये पालिका फंड में जमा कराने जरूरी कर दिए है। पिछली बोली की तिथि पर केवल एक ठेकेदार ही सात लाख रुपये की राशि जमा कर पाया था। जबकि नगर पालिका अतरौली के नियमानुसार कम से कम तीन ठेकेदारों का बोली प्रक्रिया में भाग लेना जरूरी है। अतरौली नगर पालिका प्रशासन...