अलीगढ़, अक्टूबर 29 -- अतरौली, संवाददाता। अतरौली, गंगीरी व डिबाई को जोड़कर कल्याण सिंह नगर के नाम से नया जिला बनाए जाने की कवायद शासन स्तर पर शुरू हो चुकी है। नए जिले बनाने को लेकर जहां एक तरफ लोग राजनीतिक नजरिए से देख रहे हैं वहीं दूसरी तरफ इसे विकास की नई इबारत बता रहे हैं। मंगलवार को हिन्दुस्तान ने इस बारे में स्थानीय लोगों से चर्चा की तो लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आईं। इस संबंध में गंगीरी निवासी अनुज वार्ष्णेय व्यापार जिला मंत्री का कहना है कि अतरौली कल्याण सिंह नगर को जिला बनाने की पहल मुख्य मंत्री जी बढ़िया की, जिससे व्यापारी भाइयों को व्यापार का फायदा मिलेगा। व्यापार बढ़ेगा। हमारी तहसील नजदीक होगी, जिससे ट्रांसपोर्ट का खर्चा बचेगा। वहीं कैलाश चन्द्र ने बताया अतरौली कल्याण सिंह नगर जिला बनने से सभी को जिला बनने से कई फायदे होंगे...