अलीगढ़, अगस्त 11 -- अतरौली के घरों में पहुंच रहा गंदा पानी, होगी जांच नगरवासियों में डायरिया फैलने से मचा हड़कंप, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दिए जांच कराने के आदेश n डायरिया से बचाव के लिए लोग खान-पान का रखें ध्यान अतरौली, संवाददाता। कस्बे में कि नगर पालिका परिषद की ओर से दिए जाने वाले पीने के पानी की पाइप लाइनें कहीं न कहीं से लीकेज होती रहती है। जिससे नगर वासियों के घरों में गंदा पानी पहुंच रहा है। इसकी शिकायत समाधान दिवस में भी पहुंच रही है। सीएचसी प्रभारी अवनेन्द्र सिंह ने बताया कि डायरिया जैसी बीमारी से ग्रस्त लोग आ रहे हैं, जिनके उपचार की यहीं पर व्यवस्था की जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से भी नगर के लोगों को उपलब्ध कराये जा रहे जलापूर्ति की जांच की जरूरत है। नगर पालिकापरिषद में जलकल जेई सिराज खां ने बताया कि नगर के कई मोहल...