अलीगढ़, अगस्त 25 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। अलीगढ़ के अतरौली नगर पालिक परिषद की पूर्व चेयरमैन साजदा बेगम के खिलाफ विजिलेंस आगरा ने आय से अधिक सम्पत्ति का मुकदमा दर्ज किया है। इस एफआईआर में लिखा है कि साजदा बेगम को अपने कार्यकाल के दौरान 50 लाख 61 हजार रुपये का खर्च किया जबकि इस दौरान उनकी आय सिर्फ 23 लाख 83 हजार रुपये ही हुई है। इस तरह से उन्होंने 26 लाख 78 हजार रुपये अधिक व्यय किए। विजिलेंस अफसरों के मुताबिक, साजदा बेगम ने अपनी आय से 112 प्रतिशत अधिक रकम खर्च की है। शासन ने वर्ष 2023 में जांच के आदेश दिए थ। इस पर ही विजिलेंस ने जांच की थी। व्यय अधिक होने के संबंध में उन्होंने संतोषजनक जवाब भी नहीं दिया। विजिलेंस साजदा बेगम के कई करीबियों की सम्पत्तियों का भी पता लगा रही है। इस मामले में अभी विवेचना चल रही है। विजिलेंस के अफसरों ने अपील की...