आजमगढ़, अगस्त 8 -- अहरौला, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र से गुरुवार को चार रोडवेज की चार बसों का संचालन शुरू हुआ। अतरौलिया और अहरौला के ग्रामीण क्षेत्रों के अलग-अलग रूट से चारों बसें जिला मुख्यालय आएंगी। बसों का संचालन शुरू होने से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्हें शहर आने में आसानी होगी। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार गुप्ता कहा कि जनता के लिए समर्पित यह एक बड़ा कदम है। पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर के प्रयास से क्षेत्र के लोगों को आवागमन की सुविधा मिली है। रोडवेज बसों के संचालन से क्षेत्र के विकास में तेजी आएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री को धन्यवाद दिया। पार्टी के नेताओं ने झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया। एक बस भवनाथपुर, मीरपुर, चनैता, अतरौलिया होते हुए जिला मुख्यालय जाएगी। दूसरी बस अभयपुर से ...