मिर्जापुर, फरवरी 18 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। टोल प्लाजा पर राजस्व चोरी के मामले में कार्रवाई व फेरबदल का क्रम जारी है। 120 करोड़ रुपए घोटाले का खुलासा होने के बाद शिवा बिल्डटेक कंपनी को कंपनी को ब्लैक लिस्टेड कर बंगाल की मंदीपा कंपनी को टोल वसूली की जिम्मेदारी दी गई है, लेकिन अभी टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद उस कंपनी को पूर्ण रुप से जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। वाराणसी में टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। एनएचआई प्रोजेक्ट मैनेजर प्रवीण कुमार कटियार ने बताया कि पूर्व में शिवा बिल्डटेक कंपनी लालगंज के अतरैला टोल प्लाजा पर टोल की वसूली करती थी, लेकिन 120 करोड़ रुपए के राजस्व चोरी के खुलासे के बाद कंपनी को हटा दिया गया है। साथ ही कंपनी को ब्लैक लिस्टेड भी कर दिया गया है। वर्तमान समय में चुनार के आगे प्रतापपुर में टोल की वसूली कर रही मंदीप...