गया, अगस्त 17 -- अतरी प्रखंड परिसर स्थित कैलाश मंदिर परिसर में भाजपा की बैठक हुई। बैठक में 22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बोधगया आगमन और रैली को सफल बनाने को लेकर रणनीति बनी। कार्यकर्ताओं से अपील की गई कि वे समय पर लोगों के साथ पहुंचें और घर-घर जाकर निमंत्रण पत्र बांटें। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड भाजपा अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने की। मुख्य अतिथि विधानसभा प्रभारी कमल सिंह थे। मौके पर उपाध्यक्ष सुनील सिंह, महामंत्री जसवीर सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष रोहित कुमार, रोहित राज, मुकेश सिंह, जीतन, बड़े सिंह, शंभू, रामाशिष सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...