गया, अगस्त 18 -- मोहड़ा प्रखंड की गेहलौर पंचायत के धूरेपरसा गांव में देवी महिला जीविका संगठन ने 612 पेड़ महिलाओं के बीच वितरित किए। यह कार्यक्रम गया वन प्रमंडल की स्थाई पौधशाला, तीतमो गांव के सहयोग से आयोजित किया गया। वितरण किए गए पेड़ों में आम, आंवला, अगस्त, शीशम और सागवान शामिल थे। इस अवसर पर कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर प्रमोद कुमार सिंह, वनकर्मी मुकेश कुमार, सीसी नीतू कुमारी, अनुज कुमार और दर्जनों जीविका संगठन की महिलाएँ मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...