गया, अप्रैल 3 -- अतरी , एक संवाददाता अतरी प्रखंड के महाचक गांव में रामनवमी के मौके पर शोभायात्रा निकाली जाएगी। गांव में नौ दिवसीय अनुष्ठान का आयोजन किया गया है। छह अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा धूमधाम से निकलेगी। गोल इंस्टीच्यूट के संस्थापक बिपिन कुमार सिंह ने बताया कि यह शोभायात्रा महाचक गांव से निकलकर सीढ़ शिवाला तक जाएगी। शोभाया लौटकर महाचक गांव के मंदिर परिसर में आकर समाप्त हो जायेगी। इसके बाद प्रसाद वितरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि नौ दिवसीय अनुष्ठान बनारस के पंडितों के कुशल निर्देशन में किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...