अमरोहा, मई 30 -- रजबपुर। क्षेत्र के अतरासी गांव में अतरासी-अमरोहा मार्ग पर करीब एक किमी की दूरी में सड़क पर बेमौसम जलभराव स्थानीय लोगों, राहगीरों, बाइक सवारों और वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। सड़क पर करीब एक फिट से ज्यादा जलभराव के चलते लोगों का चलना तक दूभर है। नेशनल हाइवे से जिला मुख्यालय को जोड़ने वाले मार्ग पर जलभराव के बीच जाम लग रहा है। अतरासी गांव में सड़क पर जलभराव की वजह से सफर की राह मुश्किल हो गई है। दरअसल गांव का पानी सड़क के बराबर में बनाए नाले में जाने के बजाय सड़क पर ही चौतरफा भरा हुआ है। इसके चलते सड़क पर आए दिन जलभराव देखने को मिलता है। जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क पर वाहनों का भार बढ़ने से जलभराव के बीच गहरे गड्ढे बन गए हैं। सड़क पर जलभराव के बीच वाहनों के फंसने से आए दिन हादसे हो रहे हैं। लोग जान जो...