संभल, मई 14 -- थाना बहजोई क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव अतरासी में शुक्रवार देर रात एक 35 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रमोद पुत्र राम खिलाड़ी के रूप में हुई है। घटना की जानकारी के बाद परिवार में कोहराम मच गया। हैरानी की बात यह रही कि परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनों के अनुसार प्रमोद शराब पीने का आदी था और अक्सर देर रात घर लौटता था। शुक्रवार रात भी वह देर से आया और कमरे में जाकर सो गया। सुबह जब परिवार वालों ने कमरे का दरवाजा बंद पाया और अंदर से कोई आवाज नहीं आई, तो उन्होंने दरवाजा तोड़ा। अंदर का नज़ारा देखकर हर किसी के होश उड़ गए, प्रमोद का शव रस्सी के फंदे से लटका हुआ था। घटना के वक्त प्रमोद की पत्नी पूजा घर पर मौजूद नहीं थी। मां अतरकली और पत्नी के आने पर प...