संभल, जुलाई 6 -- संभल। विकासखण्ड पवांसा के पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय अतरासी में शनिवार को तीसरे निपुण महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। डीएम डॉ. राजेन्द्र पैंसिया, मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी मुंशी लाल पटेल ने महोत्सव का शुभारंभ किया। डीएम ने कहा कि निपुण भारत मिशन की सफलता में शिक्षकगण की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण, दस्तक अभियान जैसे सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियानों की जानकारी बच्चों तक अवश्य पहुँचाई जाए। इसके साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि बड़े आयोजनों में ग्राम समुदाय के सदस्यों को भी शामिल किया जाए तथा शिक्षकगण नियमित स्वाध्याय करते रहें। कार्यक्रम में इन्वाल्व लर्निंग सॉल्यूशंस फाउंडेशन की सक्रिय भागीदारी रही, जिसने वर्ष 2023 में संभल में ...