अमरोहा, सितम्बर 21 -- क्षेत्र में एक बार फिर से चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। लगातार हो रहीं चोरी की घटनाओं से आबादी में दहशत का माहौल बन रहा है। चोरी की पिछली घटनाओं का बेदम खुलासा करने वाली थाना पुलिस इन वारदातों को रोकने में नाकाम साबित होती दिख रही है। अब चोरों ने अतरासी पुलिस चौकी से करीब 200 मीटर की दूरी पर एक वाइन शॉप को निशाना बनाते हुए लगभग चार लाख रुपये कीमत की शराब चोरी कर ली। दीवार में नकब लगाकर दुकान में घुसे चोर शराब की 52 पेटियां ले गए। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। पीड़ित दुकान स्वामी ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दे दी है। जानकारी के मुताबिक अतरासी से अमरोहा से जोड़ने वाली सड़क पर शराब की कंपोजिट दुकान है। जिसका आवंटन बुलंदशहर निवासी शकीला बेगम के नाम से है। चौकी से दुकान का फासला लगभग 200 मीटर का है। रो...