मेरठ, दिसम्बर 2 -- खरखौदा। अतराड़ा चौकी क्षेत्र स्थित काली नदी के किनारे झाड़ियों में गोकशी की घटना को अंजाम दिया। इसकी सूचना पर विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर दिया और गोकशों को गिरफ्तार करने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने घटना के खुलासे के लिए 48 घंटे का समय दिया। रविवार रात अतराड़ा स्थित काली नदी के किनारे गोकशों ने करीब चार गोवंश कर मांस साथ ले गए। सोमवार सुबह गोवंशों के अवशेष मिलने की सूचना पर पुलिस और विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। कार्यकर्ताओं ने गोकशी की घटना को लेकर हंगामा शुरू कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने हंगामा कर कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे अपनी मांग पर अड़े रहे। सूचना पर थाना प्रभारी राजपाल सिंह मौके पर पहुंचे और घट...