मुजफ्फरपुर, मई 9 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के अतरदह से चोरी हुई बाइक सीतामढ़ी के पुपरी थाना क्षेत्र से शराब के साथ बरामद की गई है। इस दौरान एक किशोर को भी पकड़ा गया है। केस की आईओ सह दारोगा पुष्पा कुमारी ने बताया कि बीते 25 मार्च को अतरदह रोड से उक्त बाइक चोरी हुई थी। इस संबंध में वाहन मालिक कमल किशोर ने काजी मोहम्मदपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। चोरी के चार दिन बाद ही उस बाइक को सीतामढ़ी के पुपरी थाने की पुलिस ने शराब के साथ पकड़ी। साथ ही एक किशोर को भी पकड़ा गया है। उसे पुलिस रिमांड लेने की कवायद की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...