सीतामढ़ी, मई 2 -- सुरसंड। प्रखंड के सहनियापट्टी गांव में सीओ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से शुक्रवार को अतक्रिमित ग्रामीण सड़क को खाली कराया। प्रशासन ने एक व्यक्ति द्वारा गाड़े गये चापाकल व ईंट से की गयी चहारदीवारी को हटवाकर सड़क को अतक्रिमणमुक्त करवाया। सीओ सतीश कुमार ने बताया कि सहनियापट्टी वार्ड संख्या चार निवासी गुदरी राय के पुत्र संजय राय द्वारा सड़क पर चापाकल गाड़ दिया गया था। साथ ही चापाकल को ईंट के दीवाल से घेर भी दिया गया था। जिससे सड़क पर लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही थी। ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासन ने मजदूर रखकर चापाकल को खोलकर हटा दिया। साथ ही ईंट की दीवाल को भी तोड़कर अतक्रिमित सड़क पर यातायात बहाल कर दी गयी। इधर लोगों का कहना है कि सीओ के वहां से चले जाने के बाद संजय राय द्वारा पुनः चापाकल को चालू कर दिया गया है। इस बात ...