बगहा, जुलाई 14 -- नगर के बानूछापर वार्ड नं. 28 में अतक्रिमण के चलते नाला नर्मिाण नहीं हो सका है। इससे दीप कॉलोनी, ततवाटोली और झा टोला में बरसात के दिनों में लोगों को जलजमाव के चलते परेशानी उठानी पड़ती है। झा टोली से बानूछापर थाना जाने वाली सड़क में बिजली का तार नीचे लटका हुआ है। ट्रक या अन्य ऊंचे वाहन रास्ते से नहीं गुजर पाते हैं। स्थानीय निवासी अर्जुन पटेल, रसिया प्रसाद बताते हैं कि संत कबीर रोड के उत्तरी हस्सिे में नाला नर्मिाण का ठेका संवेदक को मिला। वर्ष 2022-2023 में यह टेंडर हुआ था। नाला नर्मिाण में अतक्रिमण बाधा बन गया। दुर्गा मंडप के पहले अतक्रिमण के चलते यह योजना पूरी नहीं हो पायी। इससे इस नाले को पश्चिम दिशा में स्थित नाले से नहीं जोड़ा गया। बरसात के दिनों में बेतिया शहर का पानी सुप्रिया रोड से होते हुए रेलवे लाइन को पार करता है...