मधेपुरा, जून 7 -- मधेपुरा/ शंकरपुर, हिटी। शंकरपुर थाना क्षेत्र के मधेली गांव में शुक्रवार को अतक्रिमण हटाने पहुंची पुलिस टीम पर आक्रोशित लोगों ने पथराव कर दिया। पथराव किए जाने से अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस व राजस्व कर्मियों को हल्की चोटें आयी हैं। पथराव में जेसीबी का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। बताया गया कि मधेली के अंजन कुमार यादव ने भूमि विवाद के मामले का निष्पादन कराने की गुहार लगायी थी। इस मामले में अपर उपसमाहर्ता के आदेश पर जमीन को अतक्रिमण मुक्त कराने के लिए सीओ राहुल कुमार शुक्रवार को पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जेसीबी से अतक्रिमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गयी। पुलिस द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू किए जाने पर दूसरे पक्ष के लोग आक्रोशित हो गए। आक्रोशित महिलाएं अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई रोकने लगीं। पुलिस - प्रशासन द्वारा म...