मोतिहारी, मई 25 -- सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका में अतक्रिमण हटे हुए अभी पंद्रह दिन भी नहीं हुए है कि एक बार फिर अतक्रिमणकारियों द्वारा अवैध रूप से सड़क किनारे अतक्रिमण कर लिया गया है। अतक्रिमण की वजह से ढाकावासी परेशान हैं। अतक्रिमण से अक्सरहां दो से ढाई घंटे तक भीषण जाम की समस्या रहती है। इसमें आम से लेकर खास तक फंसे रहते हैं। जाम को हटाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। गांधी चौक पर ही लीची बेचे जाने से भी जाम की समस्या हो रही है। लेकिन इसपर रोक लगाने वाला कोई नहीं है। ढाका गांधी चौक से आईबी तक मुख्य सड़क के किनारे अस्थायी रूप से ठेला, चौकी, गुमटी रख अतक्रिमण कर लिया गया है। इसके अलावे दुकानदार द्वारा एस्बेस्टस गिराकर भी अतक्रिमण किया जाता है। सड़क किनारे दुकान लगाने से किसी भी वाहन को सड़क पर ही खड़ा करना पड़ता है। इससे जाम की समस...