अररिया, मार्च 8 -- प्रखंड के चौरा परवाहा सत्संग मंदिर में हुआ आयोजन फारबिसगंज, एक संवाददाता। प्रखंड के भागकोहलिया पंचायत के चौरा परवाहा स्थित संतमत सत्संग मंदिर में पिछले सात दिनों से जारी सप्ताह ध्यान-अभ्यास और ज्ञान यज्ञ समारोह का भव्य समापन शुक्रवार को प्रात: कालीन तथा अपराह्न कालीन सत्संग के बाद हो गया। दोनों पाली के सत्संग के प्रारंभ में सामूहिक रूप से गुरु महाराज की स्तुति विनती तथा पाठ किया गया। इसके बाद कुप्पा घाट, उत्तर काशी तथा नेपाल आदि से आए संत महात्माओं का प्रवचन हुआ। अपने प्रवचन में उत्तर काशी के जवाहर बाबा, कुप्पा घाट के स्वरूपा नंद बाबा, नेपाल के वीरेंद्र बाबा, देवकीनंदन बाबा, कैलाश बाबा, बुद्धिनाथ बाबा, मंगल बाबा आदि ने कहा कि हमलोगों को नित्य सत्संग और ध्यान करना चाहिए। अपने अत: करण को शुद्ध बनाना ही सत्संग और ध्यान का ...