मिर्जापुर, जून 21 -- चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। नवयुवक अधिवक्ता समिति के महामंत्री अजय कुमार पांडेय ने उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा को पत्रक सौंपकर जमुई अंडरपास में बरसात का पानी जमा होने से तहसील आने वाले वादकारी एवं अन्य राहगीरों की कठिनाई को दूर कराए जाने की मांग की। कहाकि शुक्रवार व शनिवार को हुए बारिश से अंडरपास में पानी भर गया है। इससे बाइक व चार पहिया वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया। रेलवे क्रॉसिंग व जमुई अंडरपास पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लग रही है। अण्डरपास और रेलवे क्रासिंग पर जाम लग जाने से तहसील आने वाले वादकारियों एवं अन्य राहगीरों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। जाम इतना जबरजस्त लग रहा है कि दो घंटा बाद ही राहगीर निकल पा रहे है। उन्होने एसडीएम से रेलवे प्रशासन से वार्ता कर आवागमन की बेहतर व्यवस्था कर...