कानपुर, नवम्बर 10 -- फोटो सरसौल। रूमा में रविवार को अणुव्रत आंदोलन के प्रवर्तक आचार्य तुलसी की 112वीं जन्म जयंती के अवसर पर अणुव्रत दिवस एवं दीपावली स्नेह मिलन का आयोजन किया गया। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. कुसुम लुनिया ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ विधार्थियों के अणुव्रत गीत से हुआ। अतिथियों का स्वागत अणुव्रत समिति के अध्यक्ष पंडित नरेन्द्र शर्मा ने किया। आभार ज्ञापन प्रवीण सुराणा व संचालन प्रमोद सुराणा ने किया। धनपत जैन, प्रवीण सुराणा और आलोक पुगलिया के साथ कार्यकर्ताओं की इस आयोजन की सफलता में योगभूत बनी। डॉ. लुनिया ने बताया कि अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह दुगड के नेतृत्व में 250 से अधिक शाखाएं भारत और नेपाल में अणुव्रत दर्शन का भरपूर प्रसार समाज की बेहतरी के लिए कर रही है। अणुव्रत आन्दोलन का प्रवर्तन भारत के मह...