बागेश्वर, जून 12 -- गरुड़। तहसील के अणा गांव में दिनदहाड़े गुलदार के दिखने से हड़कंप मच गया। पूरे गांव में दहशत फैल गई। लोग सहम गए और घरों में कैद हो गए। ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर शीघ्र गुलदार को पकड़ने की मांग की है। अणा गांव में बुधवार को दिनदहाड़े गुलदार आ धमका। बीच गांव में गुलदार दिखने से लोग सहम गए। गुलदार के डर से कई लोग घरों में कैद हो गए। गायों को चरा रहे ग्वालों ने बमुश्किल भागकर जान बचाई। ग्रामीणों ने बताया कि गुलदार गांव के आसपास की झाड़ियों में ही छिपा रहता है और मौका पाकर गांव के बीच में आ जाता है। जिससे महिलाएं खेतों में जाने में डर रही हैं। ग्रामीण सामान लेने बाजार नहीं जा पा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गुलदार अब तक दर्जनों मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है। पूर्व ग्राम प्रधान पूजा रावत, पूर्व क्षेपंस नीमा...