बदायूं, जून 28 -- उझानी, संवाददाता। रेलवे स्टेशन पर रेक की लोडिंग-अनलोडिंग के चलते धर्मकांटे पर तौल कराने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और ट्रकों की कादरचौक-उझानी मार्ग पर अढौली फाटक के समीप लंबी लाइनें लगी रहती हैं, जिससे आवागमन में अन्य वाहनों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है। जल्दबाजी के कारण आए दिन कोई न कोई वाहन नाले में पलट जाता है। आलम यह है कि वाहन तो छोड़िए, पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया है। आज इसी जाम की आपाधापी में एक ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली नगर पालिका के नाले में गिर गई। चालक को भी मामूली चोट आई। काफी देर बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली को नाले से बाहर निकाला गया, तब जाकर यातायात सुचारु हो सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...