घाटशिला, जुलाई 27 -- जादूगोड़ा । पुलिस उपाधीक्षक मुसाबनी संदीप भगत ने शनिवार को जादूगोड़ा थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना क्षेत्र में लंबित कांडों, वारंटों और नोटिसों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जनता को न्याय दिलाने के लिए मामलों का त्वरित निष्पादन प्राथमिकता होनी चाहिए। निरीक्षण के क्रम में डीएसपी ने थाना प्रभारी एवं पदाधिकारियों को नियमित गश्ती, असामाजिक तत्वों के विरुद्ध छापामारी तथा संदिग्ध स्थलों पर विशेष निगरानी बनाए रखने का निर्देश दिया। उन्होंने विशेष रूप से अड्डेबाज़ी और नशाखोरी जैसी सामाजिक कुरीतियों पर कड़ा रुख अपनाने को कहा। इसके साथ ही, समय-समय पर वाहन चेकिंग अभियान चलाने का भी निर्देश दिया, ताकि क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके। इस अवसर पर निरीक्षक सुरेश प्रसाद, थाना ...