कोडरमा, अप्रैल 17 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। अड्डी बांग्ला दुर्गा समिति ट्रस्ट के सभी ट्रस्टी गुरुवार को डीसी मेघा भारद्वाज से मिलकर समिति परिसर में प्रशासनिक हस्तक्षेप करने की मांग की है l डीसी को ज्ञापन सौंपते हुए सभी ट्रस्टी ने कहा कि झारखंड राज्य हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड रांची से पंजीयन होने व मान्यता प्राप्त होने के बाद भी पूर्व अध्यक्ष बबलू सोनकर के द्वारा एकाधिकार रखते हुए भवन की चाभी अपने पास रखे हुए हैं l मंडप परिसर का लोहे का चैनल गेट को बेच दिया गया है। सांसद अन्नपूर्णा देवी के विधायक निधि से निर्मित लाखों रुपए का प्रवेश द्वार और भारी भरकम लोहे का गेट बेच दिया गया है, जो एक आपराधिक मामला बनता है और साथ ही साथ बबलू सोनकर पर प्राथमिक की दर्ज होनी चाहिए l उन्होंने कहा कि अभी भी उपरोक्त परिसर पूर्णतया व्यक्ति विशेष का है, व्य...