कोडरमा, अप्रैल 10 -- झुमरीतिलैया निज प्रतिनिधि । अड्डी बांग्ला दुर्गा पूजा समिति परिसर की झारखंड रांची से धार्मिक न्यास बोर्ड से पंजीकृत होने के बाद समिति के सभी प्रमुख पदाधिकारी सांसद सह केन्द्रीय महिला एवं बाल कल्याण मंत्री अन्नपूर्णा देवी से भेंट किया l इस दौरान झारखंड धार्मिक न्यास बोर्ड रांची से प्राप्त पंजीयन की उन्हें जानकारी दी गई l पंजीयन कराए जाने में सांसद सह केंद्रीय मंत्री से जो सहयोग मिला,इसके लिए उन्हें ट्रस्ट कमेटी के मुख्य न्यासी करता नितेश चंद्रवंशी के नेतृत्व में धन्यवाद दिया गया l सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति अड्डी बांग्ला अध्यक्ष आलोक कुमार सरकार, पूर्व सचिव आलोक कुमार,कोषाध्यक्ष श्यामजीत कुमार,अमित कुमार जायसवाल,संतोष केसरी,मनोज साव,सुदीप्तो घोष,विमल चटर्जी मुख्य रूप से अन्नपूर्णा देवी को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिय...