कोडरमा, अगस्त 2 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता झुमरीतिलैया के प्रसिद्ध अड्डी बांग्ला दुर्गा मंडप में पिछले 101 वर्षों से परंपरागत रूप से शांतिपूर्ण और श्रद्धापूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा का आयोजन होता रहा है। बीते कुछ महीनों में समिति के भीतर कुछ विवाद और मतभेद उभरकर सामने आए थे, जिससे पूजा आयोजन पर प्रश्नचिह्न लग गया था। इन विवादों के समाधान हेतु प्रशासन ने पूरी संवेदनशीलता के साथ सभी पक्षों की बात सुनी और समन्वय स्थापित करने का प्रयास किया। इसको लेकर दुर्गा मंदिर परिसर में नितेश चंद्रवंशी की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी पक्षों ने आपसी सहमति से विवाद को समाप्त करते हुए नई समिति के गठन पर सहमति जताई। सभी सदस्यों ने मां दुर्गा को साक्षी मानते हुए आपसी मतभेदों को भुलाकर एकजुट होकर पूजा आयोजन में योगदान देने का संकल्प लिय...