कोडरमा, जुलाई 17 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया में बुधवार को हुई तेज बारिश से शहरी क्षेत्र अड्डी बंगला स्थित जेबी कंपाउंड इलाके के कई घरों में पानी घुस गया। स्थानीय निवासी रंजन कुमार ने बताया कि पानी रेलवे क्षेत्र से मोहल्ले में आ रहा है, साथ ही नाली जाम होने के कारण स्थिति और बिगड़ गई है। रंजन ने कहा कि बार-बार शिकायत के बावजूद नगर परिषद की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। पानी घुसने से मोहल्ले में लोगों की परेशानी बढ़ गई है और स्वास्थ्य संबंधी खतरे भी बढ़ रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...