कोडरमा, अगस्त 25 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया स्थित अड्डी बंगला का दुर्गा पूजा अपनी भव्यता और भक्ति के लिए पूरे क्षेत्र में प्रसिद्ध है। यहां की आरती और पूजा को देखने के लिए हर साल दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। पूजा के समय स्टेशन रोड का आलम यह होता है कि आरती के दौरान पैदल यात्री भी स्लो मोशन में चलने को मजबूर हो जाते हैं। इस वर्ष अड्डी बंगला दुर्गा पूजा अपने 103वें वर्ष में प्रवेश कर रही है। 1924 से शुरू हुई इस परंपरा को लगातार श्रद्धा और उत्साह के साथ निभाया जा रहा है। इस बार पूजा समिति की जिम्मेदारी अध्यक्ष प्रदीप केडिया, महासचिव प्रकाश राम और कोषाध्यक्ष श्यामदीप यादव के कंधों पर है। बजट और तैयारी अध्यक्ष प्रदीप केडिया ने बताया कि इस बार का बजट लगभग 13 से 14 लाख रुपये का है। माता की भव्य मूर्ति निर्माण के लिए बंगाल से व...