महाराजगंज, सितम्बर 13 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के तहत15 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी) को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर विकसित करने का आदेश जारी किया है। इसमें जिले के अड्डा बाजार सीएचसी को भी शामिल किया गया है, जिसे 30 बेड वाली इकाई के रूप में अपग्रेड किया जाएगा। प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक अड्डा बाजार सीएचसी को 30 शैय्या युक्त अस्पताल में बदलने का निर्णय हुआ है। इनके संचालन की जिम्मेदारी भी बोली प्रक्रिया के माध्यम से तय की जाएगी। प्रदेश भर में 15 सीएचसी पीपीपी मोड से होगा अपग्रेड प्रमुख सचिव के आदेश के अनुसार प्रदेश भर में पन्द्रह सीएचसी को पीपीपी मोड से अपग्रेड किया जाएगा। इसमें सीएचसी अड्डा बाजार महरा...