नई दिल्ली, अगस्त 2 -- Adani group news: गौतम अडानी समूह ने वियतनाम में 10 अरब डॉलर (लगभग 83000 करोड़ रुपये) तक निवेश का ऐलान किया है। गौतम अडानी ने हनोई में वियतनामी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव टो लाम के साथ एक बैठक के दौरान समूह की योजनाओं से अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने इंफ्रा, एनर्जी, पोर्ट, एयरपोर्ट और डिजिटल टेक्नोलॉजी में निवेश के अवसरों की रूपरेखा प्रस्तुत की। बता दें कि अडानी समूह दा नांग में प्रस्तावित पोर्ट परियोजना के माध्यम से वियतनाम में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है। पिछले साल, वियतनामी सरकार ने कथित तौर पर अडानी समूह को हनोई से लगभग 700 किलोमीटर दक्षिण में स्थित तटीय शहर दानंग में 2 अरब डॉलर के बंदरगाह के विकास के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी थी।अडानी समूह के निवेश का प्लान अडानी समूह अगले 5 वर्षों में भारत में 100 अरब डॉल...